Uttarnari header

uttarnari

पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, चंपावत जिले में गुरुवार देर रात को पाटी से एक किलोमीटर दूर ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। 

जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ पोस्ट चंपावत के मुख्य आरक्षी रवि रावत को देर रात पाटी के पास एक कार के खाई में गिरने की सूचना मिली। जिसके बाद मुख्य आरक्षी रवि रावत तुरंत अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर 250 मीटर गहरी खाई में घायल अवस्था में पड़ी महिला को रेस्क्यू कर ऊपर सड़क पर लाया गया। जहाँ से उसको सीधे 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल भिजवाया गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी था, जिनके शवों को भी रेस्क्यू कर ऊपर लाया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया। वहीं, बताया जा रहा है कि कार सवार चारों लोग जिसमें दो महिला और दो पुरुष थे, सभी हरिद्वार से अपने परिजन का श्राद्ध कर अपने घर पाटी को ओर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें - तूफान से उड़ी घरों की छत, लोग बेहाल


Comments