Uttarnari header

uttarnari

नो एंट्री में बेकाबू वाहन ने मचाया तांडव, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर वाहन किया सीज

उत्तर नारी डेस्क 

आज दिनांक 04.05.2022 को वाहन संख्या- UK05CA- 6789 महिन्द्रा पिकप वाहन को सिल्थाम में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल द्वारा नो एन्ट्री में जाने से रोका गया परन्तु उक्त वाहन चालक बहुत तेजी से वाहन को ले गया। उक्त पिकप चालक द्वारा सड़क किनारे कई लोगों की जान को खतरे में डाल दिया। निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी व उ0नि0 यातायात दरबान सिंह मेहता मय पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन को जीआईसी रोड पर रोक लिया, जिसमें चालक दिवस चन्द पुत्र शमशेर चन्द निवासी जीवी, थाना जाजरदेवल पिथौरागढ़ जो शराब के नशे में लग रहा था, को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ से मेडिकल कराने पर शराब पीने की पुष्टि हुई। वाहन उपरोक्त को सीज किया गया तथा चालक के डीएल को भी निलम्बन हेतु सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय प्रेषित किया गया। अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - फेसबुक पर कस्टम विभाग के नाम से लाखों की धोखाधड़ी


Comments