Uttarnari header

अनियंत्रित कार पेड़ से टकराईर, महिला ने तोड़ा दम

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग पर स्थित बेल बाबा के पास एक अनियंत्रित कार होकर पेड़ से जा टकराई। जिस वजह से कार में सवार एक महिला की मौत हुई है, जबकि चालक और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक महिला अल्मोड़ा सोमेश्वर की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा सोमेश्वर निवासी परिवार गाजियाबाद से अपने घर सोमेश्वर वापस जा रहा था कि तभी बेल बाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित  और पेड़ से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें - चोरी के लाइसेंसी रिवॉल्वर व कारतूस के साथ ITI पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


Comments