उत्तर नारी डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार 03 मई को तीन दिवसीय अपनी यात्रा पर उत्तराखण्ड पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखण्ड दौरा है। ऐसे में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया है। जिसके बाद योगी आदित्यनाथ पौड़ी (गढ़वाल) जिले के यमकेश्वर ब्लाक के लिए रवाना हो गए। वहीं, सीएम योगी ने यमकेश्वर पहुंचकर गोरक्षनाथ राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत भी आदि उपस्थित रहे। बता दें, तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान पौड़ी गढवाल के बिथयानी गांव में आयोजित कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित कर सकते हैं। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ पांच साल के बाद अपने गांव पंचूर जाएंगे। आज शाम सीएम अपनी मां से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया।
यह भी पढ़ें - पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले गंगोत्री धाम के कपाट