Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : AAP को लगेगा बड़ा झटका, कल BJP में शामिल हो सकते हैं कर्नल अजय कोठियाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सबसे प्रमुख चेहरे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी से किनारा कर लिया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब खबर ये आ रही है कि कर्नल कोठियाल भगवाधारी हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स तो इसी ओर इशारा कर रही हैं।

सूत्रों के मुताबिक, कर्नल कोठियाल अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। कर्नल कोठियाल के करीबी सूत्रों की मानें तो वे 24 मई को बीजेपी में शामिल होंगे। उन्होंने 18 मई को आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कोठियाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को त्यागपत्र भेजा था। जिसमें उन्होंने ये लिखा था कि वह पूर्व सैनिकों, अर्धसैनिकों, बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं का की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आम आदमी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। वहीं, कर्नल कोठियाल ने जिस तरह से अलग-अलग वर्गों के लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए इस्तीफा देने की बात लिखी थी, उसके बाद से ही ये अटकलें लगाई भी जाने लगी थीं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अब कर्नल कोठियाल के करीबी सूत्रों ने इन अटकलों की पुष्टि करते हुए ये जानकारी दे दी है कि वे बीजेपी में शामिल होंगे। 

बता दें, आप नेता जोत सिंह बिष्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "आम आदमी पार्टी ने एक गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को सीएम का उमीदवार तक बनाया लेकिन कहीं न कहीं संवादहीनता रही। जिस कारण से ऐसा रहा। अगर संवाद होता तो ऐसा न होता। 

यह भी पढ़ें - नन्हे बच्चे के लिए फरिश्ता बनी चमोली पुलिस, समय पर उपचार कराकर बचाई जान


Comments