उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने लखनऊ प्रवास के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर मुलाकात की।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तराखण्ड राज्य के विकास एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान की मूर्ति भेंट कर ऋतु खंडूड़ी का सम्मान किया।
बता दें कोटद्वार से विधायक व उत्तराखण्ड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूड़ी की योगी आदित्यनाथ से यह प्रथम मुलाकात है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने ऋतु खंडूड़ी को उत्तराखण्ड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं। वहीं इस अवसर पर दोनों विधानसभा अध्यक्षों के बीच अपनी-अपनी विधानसभाओं की कार्य संचालन नियमवाली एवं सदन की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें - CM धामी समेत छह रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ा देने की धमकी, JRP अलर्ट