उत्तर नारी डेस्क
जानकारी के अनुसार, मामला खानपुर थाने की गोवर्धनपुर पुलिस चौकी क्षेत्र का है। रविवार को एक महिला पुलिस चौकी पहुंची और वहां एक युवक को अपना प्रेमी बताने लगी। जिसके बाद वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इसी बीच युवक भी अपनी पत्नी के साथ पुलिस चौकी आ पहुंचा। जिसके बाद दोनों महिलाएं युवक पर अपना-अपना हक जताने लगे। वहीं, युवक की पत्नी का कहना था कि युवक उसका पति है, इसलिए वह उसी के साथ रहेगा, जबकि दूसरी महिला का कहना था कि युवक उसका पुराना प्रेमी है। पिछले लंबे समय से उसके साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा वह अपने पति के साथ नहीं बल्कि प्रेमी युवक के साथ रहना चाहती है। जिसका युवक की पत्नी ने विरोध किया। जिसके चलते दोनों महिलाओ के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी। जिसके बाद पुलिस दोनों महिलाओ को समझने लगी, लेकिन उनके ही पसीने छुट गए मगर वो अपनी जिद से टस से मस नहीं हुई। वहीं, पुलिस चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि युवक को अपना प्रेमी बता रही महिला के पति को पुलिस चौकी बुलाया गया तथा समझा-बुझाकर उसे पति के साथ भेजा गया। जिसके बाद शांत हुआ और दोनों महिलाओं को समझा-बुझाकर उनके घर भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- पौड़ी गढ़वाल : पुलिस भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई शुरू