Uttarnari header

uttarnari

कार चलाना सीख रही थी महिला, खाई में गिरने से दो बहनें घायल

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने का कोई न कोई हादसा घटित हो जाता है। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, नैनीताल-किलबरी पंगोट रोड पर एक कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो सगी बहनें बुरी तरह से घायल हो गई हैं। जिन्हे बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह मल्लीताल सात नंबर की रहने वाली रेखा बोरा अपनी बहन को लेकर कार से आ रही थी। तभी पंगोट रोड में उनकी कार अचानक से अनियंत्रित हो गई, जिस वजह से उनकी कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिस वजह से दोनों बहनों को गंभीर रूप से चोट आई हैं। वहीं, जैसे ही खाई में गिरे वाहनों को राहगीरों ने देखा तो उन्होंने तत्काल इसकी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला और आनन-फानन में बीडी पांडे अस्पताल भर्ती। फिलहाल अस्पताल में दोनों का उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार में सवार महिला कार को चलाना सीख रही थीं। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गयी और खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें- 50.99 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार


Comments