Uttarnari header

uttarnari

बड़े भाइयों से पहले शादी नहीं कराने पर युवक ने गटका जहर

उत्तर नारी डेस्क

रुड़की से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने सिर्फ अपने बड़े भाइयों से पहले शादी करने के चलते जहर गटक लिया है। जिसके बाद परिजन युवक को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गम्भीर होने के कारण युवक को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे हायर सेंटर ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खा ली। जिसके बाद परिजन उसको लेकर रुड़की सिविल अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। जहां परिजनों ने बताया कि युवक ने घर में रखी चूहे मारने की दवा खाई है। उन्होंने बताया कि युवक कई दिनों से अपनी शादी कराने की जिद पर अड़ा हुआ था, लेकिन परिजनों ने कुवारें दो बड़े भाई होने के कारण उसकी शादी कराने से इनकार दिया था। जिससे आहत होकर युवक ने आत्महत्या के इरादे से घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद परिजन युवक को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि उन्होंने उसे बहुत समझाया कि अगर उसकी शादी पहले करा दी गई तो बड़े भाइयों की शादी में आगे अड़चन आ सकती है, लेकिन उसने उनकी एक भी बात नहीं मानी और आत्मघातक कदम उठा दिया। 

यह भी पढ़ें - एमिटी यूनिवर्सिटी के 5वें नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वर्चुअली किया प्रतिभाग


Comments