उत्तर नारी डेस्क
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वेदांत घाट पर परिजनों के साथ पहुंची 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंगा में डूब गई। स्थानीय पुलिस द्वारा बच्ची के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। अभी तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका एसडीआरएफ टीम के अनुसार, दिल्ली के अशोक नगर से यह परिवार ऋषिकेश घूमने आया था। यह परिवार गंगा स्नान करने के लिए शीशम झाड़ी स्थित वेदांत घाट पर पंहुचा था, जहां पर उनके साथ आई 5 वर्षीय आशी का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा की तेज धारा में बह गई। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने समय न गवांते हुए एसडीआरएफ को बुलाया, जिसके बाद एसडीआरएफ ढलवाला की टीम द्वारा गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि अभी तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका
यह भी पढ़ें - घर से निकलने से पहले जरूर देख लें ट्रैफिक प्लान, इन जगहों पर रहेगा यातायात डायवर्ट


