Uttarnari header

uttarnari

थाने के गेट पर महिला उपनिरीक्षक को कैंटर ने कुचला, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का ग्राफ काफी बढ़ता जा रहा है। कई सारे पैंतरे अपनाए जाने के बाद भी इन हादसों में कोई कमी नजर नहीं आ रही है। वहीं, बुधवार का दिन उत्तराखण्ड के लिए एक के बाद एक बुरी खबरें लाता रहा। चंपावत जिले के बनबसा थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक विजय लक्ष्मी का सड़क हादसे में निधन हो गया है। जिससे पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। 

जानकारी के अनुसार, बनबसा थाने में तैनात दरोगा विजयलक्ष्मी ड्यूटी खत्म कर अपने घर फागपुर जा रही थीं। वह थाने के गेट से बाहर निकली और जैसे ही लिफ्ट मांगने के लिए वह कार के पास पहुंची तो खटीमा की ओर से आ रहे एक कैंटर वाहन संख्या यूके 05 सीए -1735 ने उन्हें रौंद दिया। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। इस हादसे में विजय लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए टनकपुर चिकित्सालय ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उपनिरीक्षक ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद उनके थाने की पुलिस टीम में तो शोक है ही। साथ ही उनके घर परिवार में भी मातम छा गया है। वहीं, पुलिस ने कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : SSP द्वारा आगामी कांवड मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु लिया गया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा


Comments