Uttarnari header

uttarnari

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालें 91 वाहन चालकों का चालान, 2 वाहन सीज

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब पीकर वाहन चलाने, यातायात नियमों का उल्लंघन करने व शांति व्यवस्था भंग करने व होटल ढाबों में शराब पीने/ पिलाने वालों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में दिनांक- 06.06.2022 को चौकी प्रभारी पनार उ0नि0 दिनेश चन्द्र द्वारा चैकिंग के दौरान चालक चन्दन सिंह पुत्र राम सिंह निवासी धराड़ी, गंगोलीहाट पिथौरागढ़ को शराब पीकर वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने में कुल 91 वाहन चालकों का चालान किया गया। जिनमें कुल 02 वाहन सीज किये गये। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें - वेश्यावृत्ति में झोंकने वाले फरार वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


Comments