उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवन्त सिंह चौहान के द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों को देखते हुऐ तुरन्त उसके निस्तारण के लिये जनपद हर पुलिस को निर्देश दिये गये है। जिसके तहत साईबर सैल पौड़ी गढ़वाल ने वर्ष-2022 में विगत 06 माह में साईबर ठगी के शिकार हुये 44 व्यक्तियों के खातों में साईबर सेल पौड़ी गढ़वाल द्वारा कुल रू0 22,18,024/- रुपये की धनराशि लौटाई गयी। साथ ही जनपद में इस अवधि में आईटी एक्ट के 05 अभियोग पंजीकृत हुये है। आमजन द्वारा साइबर ठगी का शिकार होने पर सूचना साइबर सेल को दी जा रही है।
यह भी पढ़ें - अगले तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, नहीं होना चाहते परेशान तो आज ही निपटा लें जरूरी काम