Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : इस दिन से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र, अधिसूचना जारी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र 14 जून से शुरू होने वाला है। इस को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है। जहां सत्र के पहले दिन वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा। 

बता दें सरकार ने पहले ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सात जून से बजट सत्र प्रस्तावित किया था, लेकिन चारधाम यात्रा, राज्यसभा चुनाव जैसे कारणों को देखते हुए सत्र की तिथि व स्थान में परिवर्तन किया गया। हाल में सत्र को देहरादून में आयोजित करने का निर्णय लेते हुए इसके लिए 14 से 20 जून की अवधि निर्धारित कर विधानसभा सचिवालय को सूचना दी। 

विधानसभा से इस संबंध में भेजे गए प्रस्ताव पर राजभवन ने मुहर लगाते हुए अधिसूचना जारी कर दी। इस पर सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल ने भी विधानसभा के सभी सदस्यों को बजट सत्र की सूचना और प्रस्तावित अनंतिम कार्यक्रम भेज दिया।

अभी तक तय शुरुआती कार्यक्रम के अनुसार सत्र के पहले दिन 14 जून को अध्यादेशों को सदन के पटल पर रखने के साथ ही विधायी कार्य होंगे। इसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट पेश करेंगे। 15 जून को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 16, 17 व 20 जून को विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतीकरण व चर्चा होगी। 20 जून को विनयोग विधेयक पारित होगा।

यह भी पढ़ें - डबलिंग गैंग के सरग़ना सहित 06 अभियुक्तगण पुलिस की गिरफ़्त में


  

Comments