Uttarnari header

uttarnari

किच्छा में धीरेन्द्र कुमार ने संभाला कोतवाली का चार्ज

उत्तर नारी डेस्क

जसपुर से स्थानांतरित होकर आए नये कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने कोतवाली का चार्ज संभाला। पत्रकारों से बात करते हुए धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर नकेल कसना उनका प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने आगाह किया कि नशे को बढ़ावा देने वाले दुकानदारों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।

सोमवार को नये इंस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार का कोतवाली में स्वागत किया गया। धीरेन्द्र कुमार ने पद भार संभालने के बाद नगर के प्रमुख सामाजिक संगठनों के साथ बैठक की। धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि क्षेत्र में चोरियों पर अकुंश लगाने के लिए अतिरिक्त रात्रि गश्त लगाई जाएगी। नगर में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा असमाजिक तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे। यदि क्षेत्र में कोई संदिग्ध नजर आता है तो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें। वही इस दौरान नगर के वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल अली तन्हा, रंजीत सिंह मानकिया, विकास दाबड़ा, मोहम्मद यासीन, अल्तमश मलिक, मनीष सिडाना, सहित तमाम पत्रकार मौजूद थे।


यह भी पढ़ें - नशेड़ी पति ने दांव पर लगा दी पत्नी, हारने पर जीतने वालों से संबंध बनाने का डाला दबाव


Comments