उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 13.06.22 को ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट कर तमंचे से फायर करने व बिजली मीटर रीडर को तमंचा दिखाकर मोबाईल फोन लूटने सम्बन्धित मामले में खुलासे का प्रयास करने में जुटी थाना झबरेड़ा पुलिस ने सफलता हासिल की। SO झबरेड़ा संजीव थपलियाल के शार्प नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने CIU रुड़की के महत्वपूर्ण सहयोग से विभिन्न माध्यम से सटीक जानकारी जुटाते हुए कड़ी मेहनत कर दिनांक 17.06.2022 को चिलकाना सहारनपुर निवासी आशू व अय्यापुर खानपुर निवासी अंकित को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और चार कारतूस भी बरामद किए।
पूछताछ के दौरान प्रकाश में आया कि गैंग लीडर की अगुवाई में और अपने साथियों के साथ मिलकर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीते बरस कोतवाली लक्सर क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर बाइक लूटी गई थी। जिस सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पुलिस इन अपराधियों की तलाश मे जुटी थी। झबरेड़ा पुलिस अब गैंग लीडर और गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें - दुर्लभ प्रजाति के कछुओं को ऊँचे दामों में बेचने की थी योजना, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी