उत्तर नारी डेस्क
गत मंगलवार को उत्तरकाशी पुलिस के कुछ जवान गंगा दशहरा ड्यूटी हेतु गंगोत्री जा रहे थे, इसी दौरान उनको रास्ते में गंगनानी-डबरानी के बीच एक हिरण रोड़ पर बेहोश पड़ा हुआ दिखा, जिस पर कानि0 चालक जसपाल कण्डारी द्वारा वहां पर वाहन को रोका गया, जवानों द्वारा बेजुबान जानवर को पानी पिलाया गया जिससे वह थोडी राहत महसूस करने लगा। बेजुबान को पुलिस जवानों के द्वारा अपने वाहन से हर्षिल ले जाकर सुरक्षित वन विभाग को सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें - महात्मा के शव का अन्तिम संस्कार कर पुलिस ने निभाया मनवता का धर्म