उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 17.06. 2022 को थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई की एक मैक्स पिकअप UK15CA1004 हल्दुखाल के पास गहरी खाई में गिर गयी है। उक्त सूचना पर थाना धुमाकोट से मय पुलिस टीम राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुँचे। उक्त वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे, घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु एम्बुलेन्स व निजी वाहन से नैनीडांडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया। चिकित्सक द्वारा दो घायल व्यक्तियों में से एक व्यक्ति सुनील उम्र-17 वर्ष को मृत घोषित किया गया। दूसरा व्यक्ति राजेन्द्र जो अत्याधिक गंभीर अवस्था के कारण रामनगर रेफर किया गया।
मृतक का नाम पताः-
1.सुनील (उम्र-17 वर्ष) पुत्र श्यामलाल, निवासी-शिमली, हल्दुखाल नैनीडाड़ा, धुमाकोट।
घायल व्यक्ति का नाम पताः-
1.राजेंद्र (उम्र 34 वर्ष) पुत्र बिहारी लाल, निवासी-कमेड़ा हल्दुखाल, नैनीडांडा, धुमाकोट।
यह भी पढ़ें - देहरादून : पांच सितारा होटल में महिला कर्मचारी से नाबालिग ने किया दुष्कर्म