Uttarnari header

uttarnari

अग्रवाल सभा के ग्यारसी बंसल बने अध्यक्ष और रामअवतार महामंत्री

उत्तर नारी डेस्क

नगर अग्रवाल सभा के चुनाव में ग्यारसी बंसल को अध्यक्ष, रामअवतार अग्रवाल को महामंत्री व विकेश मित्तल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अग्रवाल समाज के लोगों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।

बता दें बुधवार रात्रि अग्रसेन ट्रस्ट में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि एवं सितारगंज के प्रतिष्ठित व्यवसाई शिव कुमार मित्तल ने दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में नव मनोनीत पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष ग्यारसी बंसल ने कहा कि अग्रवाल सभा समाज एवं राष्ट्र हित के लिए कार्य करेगी। नई कार्यकारिणी का उदेश्य जरूरतमंदों का सहयोग करने के साथ समाज के सभी लोगों के साथ सामंजस्य स्थापित करते हुए महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलेगी। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। 

अग्रवाल सभा के लोगों ने नवमनोनीत पदाधिकारियों का फूलमाला से सम्मान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेन्द्र गोयल, गोविंद गोयल, सतीश मंगला, किशन गोयल, रामनिवास जैन, गिरधारी गोयल, सुरेन्द्र मित्तल, संजय मित्तल, मनोज गोयल, मुकेश अग्रवाल, हनुमान गर्ग, लालित गर्ग, रोशन सिंघल आदि थे।

यह भी पढ़ें - भंगा में प्रशासन की टीम ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाया

Comments