उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, आरक्षी राकेश राठौर 26 और 27 जून की रात को मोटरसाइकिल से हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। इसी दौरान हर्रावाला में एसबीआई बैंक के सामने रात तकरीबन ढाई बजे उनकी बुलेट सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राकेश राठौर को 108 की मदद से कैलाश अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला, जिससे मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने की पुष्टि हो रही है। वहीं राकेश की मौत से पुलिस महकमे में मातम का माहौल है। वर्ष 2001 बैच के आरक्षी राकेश राठौर खुशमिजाज व्यक्ति थे। पुलिस फोर्स ने राकेश राठौर की आक्समिक मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : एटीएम मशीन व बैंकों से धोखाधड़ी कर पैसा निकालने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार