Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : MLA ऋतु खंडूड़ी ने चार दिवसीय मिलन समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ

उत्तर नारी डेस्क

कोटद्वार : उत्तराखड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने आज यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखंड दुगड्डा के झटरी गांव में आयोजित चार दिवसीय बलोदी पारिवारिक मिलन समारोह का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान बलोदी परिवारों द्वारा आयोजित पारिवारिक मिलन समारोह में 100 से अधिक प्रवासी परिवार अपने गांव पहुंचे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने गांव में पहुंचे प्रवासियों से आह्वान किया कि इस प्रकार के आयोजनों से हमें अपने गांव में रहकर अपनी संस्कृति का परिचय होता है। कोरोना काल के दौरान सभी को एहसास हो चुका है कि अपना गांव अपना ही होता है। 

आज के दौर में सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा नाम कमा रहे हैं इसलिए सभी की जिम्मेवारी बनती है कि जिस माटी में जन्म लिया है उसका कर्ज चुकाया जाए, जिसके लिए हमें अपने बच्चों को गांव से जोड़ना होगा एवं उन्हें अपनी संस्कृति एवं संस्कारों का बोध कराना होगा। साथ ही विधायक ने कहा कि इस भव्य कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई देती हूँ साथ ही यमकेश्वर की जनता द्वारा किये गए स्वागत-सम्मान के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हूँ। 

Comments