उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले वांछित अभियुक्त अजय को अथक प्रयास एवं सुरागरसी पतारसी कर आज दिनांक 21.06.2022 को कोडिंया बैरियर कोटद्वार के पास से चोरी किये गये माल 03 चेन व 01 मंगलसूत्र के गिरफ्तार किया है।
बताते चलें 5 जून को चेन स्नेचिंग के मामले में रूकमणी देवी पत्नी राजकुमार, ममता देवी पत्नी जितेन्द्र सिंह एवं रामनिवास शर्मा ने प्राथमिक दर्ज कराई थी कि ये सभी लोग पौड़ी जिले के कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। तभी चोरों द्वारा उनके व उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींचकर फरार हो गए। ये सभी चोर दोपहिया वाहन में सवार थे। इस घटना की सूचना उन्होंने कोटद्वार थाने को दी।
इस संबंध में एसएसपी ने बताया कि जिले में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु सभी थानों को पहले ही सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए टीम भी गठित की गई है। इसके बाद पुलिस ने अगले ही दिन पुलिण्डा तिराहे से चोरों के एक गिरोह को दबोच लिया। इसमें कविता उर्फ पिंकी (30)पत्नी पंजू, गुडिया (25) पत्नी अजय उर्फ मोनू तथा पूजा (20) पुत्री राजेंद्र को मामले में संलिप्त होने के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अजय फरार हो गया था। जिसे मंगलवार सुबह मास्टरमाइंड अजय को कौड़िया बैरियर कोटद्वार के पास से चोरी किये गये माल 03 चेन व 01 मंगलसूत्र के साथ दबोच लिया है। पुलिस द्वारा चोर को अब न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने की उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17वींं बैठक आयोजित