Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बिना अनुमति के नहीं बजेंगे ध्वनि विस्तारक यंत्र, लाउडस्पीकरों को उतरवाने की कार्यावाही

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 01.06.2022 से जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों में वर्तमान तक लाउडस्पीकर/ ध्वनि यंत्र लगाने वाले 49 व्यक्तियों को नोटिस दिया गया। साथ-साथ नोटिस के उपरान्त भी अनुज्ञा प्राप्त न करने के कारण धार्मिक स्थलों से अबतक कुल 32 लाउडस्पीकर/ध्वनि यंत्र उतरवाये गये। दिनांक 22.06.2022 को कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा नियम विरूद्ध प्रयोग किये जा रहे 02 लाउडस्पीकर/ ध्वनि यन्त्रों को उतरवाने की कार्यावाही की गयी।  जनपद पुलिस द्वारा लाउडस्पीकर/ ध्वनि यंत्र हटाये जाने का अभियान लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : आवेदक के खाते में लौटाई 49 हजार की धनराशि


Comments