उत्तर नारी डेस्क
बता दें, 30 सितंबर 2021 को मृतक आश्रित आंदोलनकारी पेंशन शासनादेश जारी हुआ था, उसका लाभ आज तक आश्रितों को नहीं मिल पाया है। 10% क्षैतिज आरक्षण पर देहरादून शहीद स्थल पर चल रहे क्रमिक अनशन का पूर्ण रूप से समर्थन किया गया। वहीं आज की बैठक में कमला शाह, मंजू कोटनाला,उषा भट्ट, शकुंतला डोभाल, मुन्नी देवी धुलिया, लीलावती,कल्पेश्वरी देवी, शुरी देवी, लक्ष्मी रावत, इंदु गौड़, वसंती रावत, गोदावरी देवी, कुसमलता, भागीरथी देवी, कृष्णा काला, कमला चौहान, शहनाज शम्शी, दिनेश गौड़, हयात सिंह गुसांई, कमल किशोर खंतवाल, प्रेम सिंह बिंदवाल, हरी सिंह रावत, नवीन केष्टवाल, नन्द किशोर डबराल, अर्जुन सिंह, शोकल अली, कमल सिंह, मुनेश्वर दत्त आदि कई आंदोलनकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भाजपा भाबर मंडल महिला मोर्चा की ओर से किया गया पौधारोपण