उत्तर नारी डेस्क
चमोली जिले के थराली से एक दुःखद ख़बर सामने आयी है। जहां एक विवाहिता ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली है। जानकारी अनुसार विवाहिता थराली के पार्था गांव की रहने वाली थी। जिसका नाम दीपा देवी (27) पत्नी बलिराम था। जैसे ही परिजनों को पता चला महिला ने जहरीला पदार्थ गटक लिया है। वो महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली लाए, लेकिन महिला की मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी। वहीं इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉ. नवनीत चौधरी ने बताया कि परिजन जब महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए तो उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 25 लोगों को काटा, अस्पताल में लगी लाइन