उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला से एक शर्मनाक ख़बर सामने आयी है। जहां एक महिला अपनी सात माह की बेटी को दूध पिला रही थी कि इस दौरान घर पर पहुंचे गांव के एक युवक ने महिला को अकेले पाकर उससे दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुरोला पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी अनुसार मामला शनिवार दोपहर का है। जहां तहसील पुरोला के एक गांव की महिला अपनी बहन के ससुराल आई थी। उसकी ससुराल में कोई धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। शनिवार की दोपहर को महिला अपनी सात माह की बेटी के साथ बहन के घर पर थी तथा बेटी को दूध पिला रही थी। इस दौरान घर पर अकेला देखकर पड़ोस के गांव का युवक विक्रमचंद घर में घुस आया और आरोपित युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया, जिसके बाद वहां से भाग निकला। पीड़ित महिला ने यह पूरी घटना अपनी बहन को बताई। फिर इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुरोला पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने बताया कि आरोपित युवक फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें - कैंटर ने सड़क किनारे खड़े वाहन को मारी टक्कर, 7 वर्षीय मासूम की मौत, 4 घायल