उत्तर नारी डेस्क
हालांकि पुलिस की कार्यवाही पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। उनका कहना है कि अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया था और केस भी युवाओं पर ही दर्ज हो रहा है। वहीं अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में यूथ कांग्रेस सामने आई और उन्होंने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है। पुलिस ने युवाओं पर धारा 147, 149, 332, 342, 353, 427, 404 आईपीसी व 7 क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बता दें, पुलिस का आरोप है कि विरोध कर रहे युवाओं ने राहगीरों से अभद्रता भी की, साथ ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की की गयी। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों को भी चोट लगी है। प्रदर्शनकारियो द्वारा छोटे-छोटे गुट बनाए और शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की। जिससे से लोगों में दर का माहौल है और इसी वजह से शहर में कई दुकाने बंद है। ऐसे में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए विरोध कर रहे युवाओं ओर मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली हरेंद्र चौधरी की ओर से दर्ज मुकदमे में लिखा गया है कि शुक्रवार को युवाओं ने विरोध के दौरान नैनीताल मुख्य राजमार्ग में जाम लगा दिया। इससे राहगीर, एम्बुलेंस, मरीजों व उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं सरकारी सम्पत्ति गमले, सरकारी वाहन को नुकसान पहुँचाया गया।
यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना के विरोध-प्रदर्शन की अफवाह पर दौड़ी पुलिस