उत्तर नारी डेस्क

जानकारी के अनुसार, ये घटना बुधवार देर शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। जब जिला मुख्यालय के मोलधार के पास ब्लॉक में नेपाली मूल का मजदूर 30 वर्षीय नरेश बहादुर निवासी ग्राम काला बंजर, पोस्ट गुलेरिया, जिला बरदिया नेपाल हाल निवासी नई टिहरी मोलधार पेड़ से सूखी लकड़ियां निकाल रहा था। वहीं पेड़ के पास से 11 केवी की विद्युत लाइन भी गुजर रही थी। इस दौरान मजदूर के हाथ में मौजूद लोहे की सरिया विद्युत लाइन से टकरा गई। जिस कारण सरिया में करंट दौड़ने लगा और मजदूर की मौत हो गई। काफी देर तक मजदूर का शव पेड़ पर ही लटका रहा। मजदूर का शव पेड़ से लटकता देख वहां पर भीड़ भी जमा हो गई। जिसके बाद नगरपालिका के बिजली ठीक करने वाले वाहन को बुलाया गया। वहीं, सूचना पाकर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल, विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह, नई टिहरी कोतवाली प्रभारी कमल भंडारी, एसडीओ विद्युत अमित तोमर मौके पर पहुंचे। नरेश नई टिहरी में मजदूरी का काम करता था।
यह भी पढ़ें - गंगा दशहरा स्नान को लेकर हरिद्वार में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, ये रहेगा ट्रैफिक प्लान