उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के पहाड़ी जिलों में गुलदार के आतंक से मरने वालों का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। बीते रोज गुलदार के हमलों में घायल हुए लोगों की खबरें सामने आ रही है। वहीं अब ख़बर पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव से है। जहां 75 वर्षीय बुजुर्ग समोदरा देवी पर गुलदार ने हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया।
जानकारी अनुसार घटना गुरुवार देर शाम करीब 8 बजे की है। जब महिला पास के ही अपने एक अन्य घर में पैतृक देवताओं को दीया बाती करने गई थी और वापस लौटते समय घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। जब इस बात की जानकारी वन विभाग की टीम को मिली तो टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। इस संबंध में वन रेंजर अनिल भट्ट ने बताया कि सूचना के मुताबिक, पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत भट्टी गांव की एक बुजुर्ग महिला को घर के नजदीक से गुलदार उठाकर ले गया है। जिसके बाद महिला की खोजबीन शुरू की गई। वहीं, थोड़ी ही दूरी पर टीम को महिला की लाश मिली है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भी दशहत का माहौल व्याप्त है।
यह भी पढ़ें - मिशन मर्यादा के तहत अब तक हुड़दंग मचाने वाले 3,125 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी जुर्माने की कार्यवाही