Uttarnari header

uttarnari

हेमकुंड साहिब से लौट रहे तीर्थयात्रियों ने महिलाओं से की छेड़छाड़, युवक को पीटा

उत्तर नारी डेस्क 

इन दिनों उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा और सिखों के तीर्थ हेमकुण्ड साहिब की यात्रा जारी है और यहां श्रद्धालुओं के लगातार पहुंचने का सिलसिला बना हुआ है। हालांकि इनमें से कुछ यात्री हुड़दंग मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें, हेमकुण्ड साहिब की यात्रा कर लौट रहे तीर्थयात्रियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और स्थानीय युवक के साथ जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने सिर पर डंडे से हमला कर युवक को  लहूलुहान कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो तीर्थयात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य 4 की तलाश जारी  है। 

बता दें, श्रीनगर निवासी ललित भट्ट ने बताया कि वो संयुक्त अस्पताल के पास अपनी केमिस्ट की दुकान पर खड़ा था। तभी उसकी नज़र 7 से 8 सिख यात्रियों पर पड़ी जो महिलाओं पर अभद्र फब्तियां कास रहे थे। वहीं जब उसने इसका विरोध किया तो उन युवकों ने उनके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन यात्रियों ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर उसके लहूलुहान कर दिया। पीड़ित युवक ने ये भी कहा कि उन युवकों ने तलवार भी लहराई। वहीं, श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल हरिओम चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में ललित भट्ट की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। 

यह भी पढ़ें - पुलिस ने महज कुछ ही घण्टे में चोरी के आरोपी को धर दबोचा


Comments