उत्तर नारी डेस्क
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त गणों की त्वरित गिरप्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा गहन पतारसी-सुरागरसी करते हुए दिनाँक- 23.06.2022 रात्रि में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अभयराज पुत्र हरिशंकर निवासी सुनीगैर ग्राम बजेटी थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र- 20 वर्ष को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त अभयराज उपरोक्त से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया तथा बताया गया कि दिनांक- 22.06.2022 की रात्रि को मैं व मेरे अन्य तीन साथी क्रमश: 1. आकाश कुमार उर्फ अक्कू, 2. राहुल लोहिया उर्फ रौनी व 3. विशाल सुकोटी द्वारा साथ मिलकर लवराज सिंह उपरोक्त से 4300/- रु0 लूट लिये थे जो हमने आपस में बांट लिये । इसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अभयराज को साथ लेकर अन्य अभियुक्त गणों की तलाश की गई जिसमें अभियुक्त द्वारा बताये अनुसार, राहुल लोहिया उर्फ रौनी के लिन्ठ्यूड़ा स्थित घर पर दबिश दी गई तो अभियुक्त राहुल लोहिया घर पर मौजूद नहीं मिला। इसके पश्चात गिरफ्तारशुदा अभियुक्त अभयराज के बताये अनुसार, आकाश कुमार उर्फ अक्कू पुत्र जगदीश राम, निवासी तल्लीसर पो0ऑ0 खतीगाँव तह0/जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- पाटा ग्राम बजेटी थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 18 वर्ष को आज दिनाँक 24.06.2022 की प्रातः उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से लूट की गई धनराशि भी बरामद की गई। अन्य अभियुक्त गणों की तलाश जारी है। दोनों अभियुक्तो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1. अभियुक्त अभयराज पुत्र हरिशंकर निवासी सुनीगैर ग्राम बजेटी थाना कोतवाली पिथौरागढ़ उम्र- 20 वर्ष ।
2. आकाश कुमार उर्फ अक्कू पुत्र जगदीश राम, निवासी तल्लीसर पो0ऑ0 खतीगाँव तह0/जिला पिथौरागढ़, हाल निवासी- पाटा ग्राम बजेटी थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 18 वर्ष।
यह भी पढ़ें - पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट के तहत काटे ढाबा संचालकों के चालान