Uttarnari header

uttarnari

साइबर ठगी का शिकार हुई महिला खाते में पुलिस ने लौटाई 29 हजार की धनराशि

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक-10.06.2022 को आवेदिका कुसुम, निवासी नागदेव कॉलोनी श्रीनगर, जनपद पौडी गढवाल ने साईबर पोर्टल पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके साथ रु0 29,999/- की ऑनलाइन ठगी की गयी। जिस पर साईबर क्राईम सैल टीम पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका उपरोक्त के खाते से कटी धनराशी का लेन-देन विवरण प्राप्त किया गया तथा आवेदिका के खाते से कटी उपरोक्त धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित पेमेन्ट गेटवे/बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार कर आवेदक के खाते में रू0 49,999/- की सम्पूर्ण धनराशि वापस करायी गयी जो कि आवेदिका के खाते में वापस प्राप्त हो चुकी है। 


-:अपील:-

• किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।

• किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें।

• अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें।

• अन्जान QR कोड स्कैन ना करें। 

• जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

• यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना एवं साईबर सेल के टोल फ्री नम्बर-1930, मो0न0- 9837590623, 9410132117,8077511415, 9760128643 पर सूचना दें।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, 51 लाभार्थियों को सौंपी चेक एवं चाबी


Comments