Uttarnari header

uttarnari

फर्जीवाड़े में राशन डीलर गिरफ्तार, मृत पुत्र के नाम पर भी ले रहा था राशन

उत्तर नारी डेस्क

महिला अधिवक्ता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही कोतवाली गंगनहर पुलिस को हैरान करने वाले तथ्य मिले। साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग के कर्मचारियों से पूछताछ के साथ ही अन्य आरोपों की जांच की तो प्रकाश में आया कि अभियुक्त नवनीत कुमार ने सस्ते गल्ले से सरकारी राशन की काला बाजारी की गई, साथ अपने मृत पुत्र के नाम पर भी राशन प्राप्त कर गरीबों के खाद्यान का गबन किया है। 

प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कोतवाली गंगनहर पुलिस ने दिनांक 18-06-2022 को आरोपी राशन डीलर नवनीत कुमार निवासी मकतूलपुरी रुडकी कोतवाली गंगनहर को  गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश पर कारागार में दाखिल किया। 

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : श्री भगवानदास आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में हुआ अन्तरराष्ट्रीय योग सम्मेलन


Comments