उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण का होना अनिवार्य बताया है। आपको बता दें इन दिनों सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर एक झूठी और भ्रामक खबर चलाई जा रही है। जिसमें बताया गया है कि चारधाम यात्रा पर जाने के लिए अब श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है और चारधाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है।
वहीं, इस संबंध में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने साफ किया है कि सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों का पंजीकरण बहुत ही जरूरी है। चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर चल रही इन खबरों को भ्रामक करार देते हुए इनका खंडन किया है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से अनुरोध किया कि वह किसी भी प्रकार की अफवाह में ना आएं और पंजीकरण करके ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें। सतपाल महाराज ने कहा किसी भी घटना की दशा में पंजीकरण में दी गई जानकारी और मोबाइल नंबर के माध्यम से ही संबंधित यात्री और उनके परिवार वालों से संपर्क किया जा सकता है। इसलिए यात्रियों को पंजीकरण करवाना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें - मां-बाप ने नाबालिग बेटों को थमाई स्कूटी, पुलिस ने काटा 50 हजार का चालान