Uttarnari header

uttarnari

ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा- गढ़वाल के द्वार कोटद्वार का होगा सौंदर्यीकरण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कौडिया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही विधायक ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रुप से स्थलीय निरीक्षण कर कोटद्वार के प्रवेश मार्ग को सुंदर एवं आकर्षित बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता कर कुछ जरूरी सुझाव एवं निर्देश दिए। 

जिससे गढ़वाल के प्रवेश द्वार 'कोटद्वार' में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर जहां सुखद अहसास होगा, वहीं उन्हें क्षेत्रीय संस्कृति की भी जानकारी मिल सकेगी। साथ ही चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत जी की बड़ी मूर्ति लगवाए जाने की बात कही। इस दौरान मौके पर उपस्थित आर्किटेक्ट से उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकल सामग्री जिनमें पठाल, रिंगाल आदि का उपयोग किए जाने का कहा।

यह भी पढ़ें - दुश्मनों से लोहा लेते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड का लाल प्रवीन सिंह शहीद, जय हिन्द

Comments