Uttarnari header

uttarnari

सिरौलीकलां मे तालाब की जमीन पर बनी कॉलोनी को तहसील प्रशासन ने किया ध्वस्त

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा सिरौलीकलां क्षेत्र में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा की अगुवाई में गई किच्छा तहसील प्रशासन ने अलग अलग दो स्थानों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर अतिक्रमण से घेरी गई तालाब की जमीन पर कब्जा लिया। सिरौलीकलां में अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन पर न केवल कब्जा किया बल्कि इस जमीन पर कॉलोनी खड़ी कर दी।

दिन भर चली जेसीबी ने अतिक्रमण को ध्वस्त किया 

एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा के नेतृत्व में चली तहसील प्रशासन की टीम ने वीयरशिवा स्कूल के निकट चंद तालाब की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस स्थान पर कोई भी पक्का मकान नहीं था। बाद में टीम ने सिरौली के रेलवे क्रासिंग के निकट तालाब की जमीन पर एक व्यक्ति की ओर से काटी गई कॉलोनी को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस कॉलोनी में अतिक्रमणकारी द्वारा तालाब की जमीन पर सड़क भी बना दी गई है। जेसीबी से चहारदीवारी तोड़ी गई यहां पर तहसीलदार भुवन चंद भंडारी,  धनेश कुमार शर्मा, खुशाल सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें - अग्निपथ योजना का विरोध करना युवाओं को पड़ा महंगा, 400 युवाओं पर मुकदमा दर्ज


Comments