उत्तर नारी डेस्क
इंटरनेट मीडिया एप का इस्तेमाल कर अपराध को अंजाम देने के मामले अक्सर सामने आ रहे हैं। इनका इस्तेमाल करते वक्त बेहद सजग रहने की जरूरत है वरना आप भी अपराध के शिकार हो सकते हैं। हरिद्वार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। बता दें, जिले के कनखल थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम के जरिए एक युवती से ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि ठग ने खुद को अमेरिका निवासी बताते हुए युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की और फिर उसे अपने लपेटे में लेने के लिए सोने की महंगी चेन भेजने का वादा कर दिया। उधर, दूसरे शातिर ने कस्टम अधिकारी बन कर युवती से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए 1 लाख 60 हजार अपने खाते में जमा करा लिए। जैसे ही युवती ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया उसके बाद से ही इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले शख्स ने कोई संपर्क नहीं रखा। युवक के इस व्यवहार से युवती को शक हुआ, जिसके चलते उसने कनखल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बता दें, हरिद्वार सीओ सिटी शेखर सुयाल ने बताया कि ये पूरा मामला राजा गार्डन स्थित आदर्श नगर कॉलोनी का है। यहां एक युवती सोने की महंगी चेन के लालच में आकर ठगी का शिकार हो गई। इतना ही नहीं युवती ने ऑनलाइन शातिर के खाते में 1 लाख 60 हजार रुपए भी जमा करा दिए। युवती को इसकी भनक तब लगी जब इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने वाले शख्स ने कोई संपर्क नहीं किया। जिसके बाद युवती ने कनखल थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में साइबर पुलिस जांच में जुट गई है। उम्मीद है जल्द ही मुजरिम पकड़े भी जा
यह भी पढ़ें - 4 किलोग्राम चरस, 2 पेटी अवैध शराब के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार