उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 04.06.2022 को जनपद की श्रीनगर पुलिस द्वारा चार धाम यात्रा व हेमकुंड साहिब यात्रा में चलने वाले अवैध रूप से मॉडिफाइड मोटरसाइकिल साइलेंसर की चेकिंग की गयी। दौराने चेकिंग में कुल 6 मॉडिफाइड मोटरसाइकिल साइलेंसर का मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए 06 ई- चालान एवं रु0 6,000/- नकद संयोजन शुल्क जमा करवाया गया। साथा ही 03 मोटरसाइकिल के चालान पर कुल रु01,500/- नगद संयोजन शुल्क जमा किया गया। नेशनल हाईवे के आस-पास बैठकर अवैध रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट को तहत 05 चालान रु01,250/- नगद संयोजन शुल्क जमा किया गया। तत्पश्चात 03 मॉडिफाइड मोटरसाइकिल साइलेंसर बाइको के साइलेंसर लॉकल मोटर मैकेनिक शॉप पर ले जाकर बदलवाने की कार्यवाही की गयी। जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा मौडिफाईड मोटर साईकिल साईलेन्सरों का चैकिंग अभियान लागातार जारी है।
यह भी पढ़ें - नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार