Uttarnari header

uttarnari

पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए खुद पर डाला मुर्गे का खून, जानें पूरा मामला

उत्तर नारी डेस्क

हरिद्वार जिले में पड़ोसियों की लड़ाई का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पड़ोसी युवक को फंसाने के लिए अपने सिर और कपड़ों पर मुर्गे का खून डाल लिया और फिर थाने में शिकायत करने पहुँच गया। पुलिस ने मामले की जब छानबीन की तो युवक की सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस ने यूवक का ही चालान कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी रिहान और उसके पड़ोसी का झगड़ा हो गया था। झगड़ा इतना बड़ गया था की दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद रिहान ने पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए मांस की दुकान पर जाकर मुर्गे का खून अपने सिर और कपड़ों पर लगा लिया। इसके बाद वो रोते-रोते थाने पहुंचा और मंगणत कहानी बताने लगा।

पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए रिहान ने बताया कि उसके पड़ोसी ने उसके सिर पर किसी चीज से वार कर उसे लहुलुहान कर दिया। पुलिसकर्मी उसे लेकर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह के पास पहुंचे तो उन्हें युवक पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने युवक से कुछ सवाल पूछे जिसका युवक ने गलत जवाब दिया। जिसके चलते निरीक्षक को उस पर शक हुआ और उन्होंने युवक को सिर धोने को कहा। जब युवक का सिर पानी से धुलवाया तो कहीं भी चोट का निशान नहीं मिला। केवल सिर ही नहीं पूरे शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं था। वहीं, पुलिस को जब सच का पता चला तो वो भी हैरान रह गई। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने युवक को खूब डांटा और फिर उसके खिलाफ पुलिस एक्ट को कार्यवाही की।

यह भी पढ़ें - CS संधु ने की CM घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Comments