Uttarnari header

uttarnari

बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पहाड़ में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त आपस में वाहन टकराने और खाई में कार गिर जाने की कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला उधम सिंह नगर का है, जहां दिनेशपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवको दिनेशपुर की ओर जा रहे थे, तभी थाना दिनेशपुर के जयनगर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दोनों युवकों की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। 

यह भी पढ़ें - 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में फेल होने से निराश छात्रों ने की खुदकुशी


Comments