उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त उधमसिंहनगर अभियान के तहत एस०ओ०जी व ए०डी०टी०एफ० टीम द्वारा नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गुरुपालसिंह उर्फ मंगा पुत्र सुखविन्दर सिंह के कब्जे से स्वीफ्ट कार में नशे के कुल 1473 इंजैक्शन कीमत करीब 500000/- रुपये (पांच लाख रुपये) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। वहीं एसएसपी द्वारा टीम के प्रोत्साहन हेतु 5000/- रुपये ईनाम की घोषणा की गई ।
बरामद माल
1. कुल 1473 इंजैक्शन (325 ब्रोफिन, 325 डायजापॉम, 423 ऐबिल इंजैक्शन)।
2. स्विफ्ट कार ।