Uttarnari header

uttarnari

मिशन मर्यादा के तहत पुलिस ने शराब हुक्का पीकर हुड़दंग करने वालों का किया चालान

उत्तर नारी डेस्क 

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के आदेशानुसार समस्त उत्तराखण्ड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत दिनांक 06.06.2022 को पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला क्षेत्र के पटना वाटर फॉल नीलकंठ रोड़ पर शराब तथा हुक्का पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा विशेष अभियान लगातार जारी है।

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ता

1. जितेंद्र (उम्र 28 वर्ष) पुत्र धर्मपाल, निवासी ग्राम याकूबपर थाना दुलीना जिला झझर हरियाणा। 

2. नवीन (उम्र 24 वर्ष) पुत्र फूलकुमार, निवासी -उपरोक्त। 

3. अमन(उम्र 22 वर्ष) पुत्र मोनीराम, निवासी -उपरोक्त

यह भी पढ़ें - CM धामी से कनाडा के उच्चायुक्त कैमरोन मैके ने की भेंट, क्षेत्र में सहयोग की सम्भावनाओं पर की चर्चा

Comments