Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : ऋषभ पंत को मिली दक्षिण अफ्रीका दौरे की कप्तानी

उत्तर नारी डेस्क

ऋषभ पंत को बीसीसीआई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। जानकारी अनुसार बीसीसीआई ने बुधवार शाम को यह बयान जारी कर बताया कि केएल राहुल को कमर के दाहिने हिस्से में चोट है जबकि कुलदीप यादव नेट्स में बल्लेबाजी करते समय दाहिने हाथ में चोट खा बैठे। इसी के चलते दोनों क्रिकेटरों को सीरीज से बाहर होना पड़ा है। चयन समिति ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया है। 

बता दें पंत IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे। राहुल के बाहर होने से टीम इंडिया की ओर से ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को ओपनिंग का मौका मिलेगा। पहले इन दोनों में से कोई एक राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने वाला था। इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार यानी 9 जून से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सीरीज के लिए भारत की T20I टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक

बताते चलें ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्तूबर 1997 को रुड़की में हुआ था। इनका पैतृक गांव पिथौरागढ़ जनपद के गंगोलीहाट तहसील के पाली नामक गांव में है। ऋषभ पंत मुख्यतः बल्लेबाजी और विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं और इन्हें भारत का 'गिलक्रीस्ट' कहा जाता है।

यह भी पढ़ें - 5 लाख का दहेज नहीं दे पाने पर ससुर ने किया बहू संग दुष्कर्म


Comments