Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : 12 या 13 जून को शपथ ले सकते हैं CM धामी

उत्तर नारी डेस्क 

विधानसभा चुनाव के दौरान जिस पुष्कर सिंह धामी को करारी हार का सामना करना पड़ा था, वहीं चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी ने अब एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सीएम धामी ने कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को 55 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से शिकस्त दी। अब सीएम धामी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस समारोह को भव्य रुप देना चाहती है।

गौरतलब है कि 14 जून से बजट सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में 12-13 जून को विधानसभा सदस्य पद की शपथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले सकते हैं। इसकी तैयारियां विधानसभा स्थित स्वर्गीय प्रकाश पंत भवन के सभागार में चल रही हैं। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर शपथ की तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन विधानसभा सचिवालय की ओर से शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को विधानसभा सदस्य पद की शपथ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा दिलाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारीगणों की विभिन्न मांगों के संबंध में की बैठक


Comments