उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला हरिद्वार के रुड़की का है, जहां सोमवार सुबह भगवानपुर मार्ग स्थित पुहाना गांव के पास महिंद्रा पिकअप और डीसीएम ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए करौंदी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिंद्रा पिकअप में 18 लोग सवार थे, जो पंजाब से हरिद्वार स्नान के लिए आए थे।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा ओवरटेटिंक के कारण बताया जा रहा है। सोमवार की सुबह ये पंजाब के सभी लोग स्नान कर वापस जा रहे थे कि तभी ये हादसा घटित हो गया। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं, मामले में एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि डीसीएम चालक की तलाश जारी है। घायलों कीओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - नदी के किनारे पड़ा मिला युवक का शव