उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के दौरान लोगों को कई तरह की मुसीबतों को झेलना पड़ रहा है। कहीं सड़कें अवरुद्ध हैं। तो कहीं पहाड़ों से सड़क पर पत्थर गिर रहे हैं। वहीं अब ख़बर अल्मोड़ा के बाड़ेछीना इलाके से है। जहां ईंटों से भरा एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी अनुसार बीती देर रात ईटों से भरा एक ट्रक हल्द्वानी से मुनस्यारी की ओर जा रहा था। इस दौरान बाड़ेछीना के पास ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर सीधे जा गिरा। जिसमें से चालक ने छलांग लगाकर अपनी जान तो बचा ली, लेकिन दूसरे व्यक्ति की ट्रक के नीचे दबकर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के नीचे दबे व्यक्ति का शव क्रेन और जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला। जिसे टीम ने जिला पुलिस को सुपुर्द किया।
ट्रक हादसे में मृतक का नाम
पंकज धपोला (उम्र 28 वर्ष), निवासी- बिलखेत, बागेश्वर
यह भी पढ़ें - गर्भ से बाहर आया नवजात का पैर, डाक्टरों ने ये बहाना बना किया रेफर, फिर हुआ कुछ ऐसा