Uttarnari header

uttarnari

परीक्षा देने के बाद लापता हुए दोनों भाई, खाई में मिले शव

उत्तर नारी डेस्क 

नैनीताल जिले से सनसनीखेज खबर सामने आयी है। यहां गेठिया की खाई में दो युवकों के शव बरामद हुए हैं। जिससे क्षेत्र में हड़कंप माह गया है। वहीं, स्थानीय लोगों ने खाई में युवकों के शव देखे 112 सेवा के माध्यम से पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद सामने आया कि दोनों युवकों की गुमशुदगी की रिपोर्ट हल्द्वानी में रविवार को दर्ज कराई गई थी। जो शव मिले हैं दोनों सगे भाइयों के है और पांच दिन से लापता थे। वहीं, ऐसी आशंका है कि दोनों युवक बाइक से जा रहे होंगे कि तभी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी होगी और ये दोनों खाई में जा गिरे होंगे। 

बता दें राजा कालोनी ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर के रहने वाले रामलखन पुत्र उन्नति देव प्रसाद का रविवार को हल्द्वानी के खालसा नेशनल गर्ल्स इंटर कालेज में फार्मेसी का पेपर देने आया था। रामलखन के साथ उसका भाई राजकुमार राठौर भी था। दोनों घर से बाइक संख्या यूके 06-ए-8391 पर हल्द्वानी पहुंचे थे। परीक्षा देने के बाद दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता होने लगी और उनकी खोजबीन के लिए परिजनों ने हल्द्वानी थाने में गुहार लगाई। पुलिस और परिजन पिछले 5 दिनों से उनकी तलाश में जुटे थे, जहां आज दोनों भाइयों के शव बरामद हुए है। साथ ही घटनास्थल पर बाइक भी बरामद हुई है।नैनीताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं परिजनों को सूचित किया गया है।

यह भी पढ़ें - राजधानी में हुई लूट से मचा हड़कंप, पुलिस गश्त पर खड़े हुए सवाल


Comments