उत्तर नारी डेस्क
आज उत्तराखण्ड में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें उत्तराखण्ड के चार जिलों में आज रविवार यानी 03 जुलाई को भारी बारिश होने के आसार हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर जिलों के लिए कहीं-कहीं भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। शनिवार को राज्य में कई जगह झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है।
पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट है। विभाग ने प्रशासन को भी खराब मौसम के मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें - प्रेमिका ने शादी से किया इंकार, तो सिरफिरे प्रेमी ने उठाया ये खौफनाक कदम