उत्तर नारी डेस्क
आज आज दिनांक 29-07-22 को समय करीब 1:00 बजे जम्बो मोबाइल में नियुक्त एसआई सुरेश सिंह मय हमराही कानि0 27 सुरेंद्र सिंह व कानि0 2772 मनीष भदूला केला मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि प्रतापपुर के पास एक बाइक सवार का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पाकर जम्बो मोबाइल तत्काल प्रतापपुर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एंबुलेंस का इंतजार किए बिना जंबो मोबाइल में तत्काल उपचार हेतु चामुंडा अस्पताल काशीपुर लाए। जहां घायल उपचाराधीन है घटना मोटरसाइकिल सवार के आगे अचानक कुत्ते के आने से और उससे टकराने से हुई। बाइक सवार ने हेलमेट पहना था। जिससे उसके सिर मैं कोई चोट नहीं आई।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार