Uttarnari header

uttarnari

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दादा और ताऊ गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

गांव की ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले रिश्ते के दादा और ताऊ को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामला अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर थाना क्षेत्र का है। आरोप है कि किशोरी बीते दो जून को पड़ोस में रहने वाले रिश्ते के 65 वर्षीय दादा के घर स्कूल का होमवर्क करने गई थी। उसी दौरान रिश्ते के दादा ने उसके साथ दुराचार की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, पड़ोस में ही रहने वाले रिश्ते के ताऊ ने वीडियो बना लिया। आरोप है कि इसके बाद ताऊ ने भी किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। दोनों ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने की धमकी दी।

बता दें, दिनॉक- 28.06.2022 को वादी निवासी सोमेश्वर द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के साथ घृणित कृत किये जाने के सम्बन्ध में 02 व्यक्तियों के विरूद्व धारा- 376,354,342,506 भादवि तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना ज्योति कोरंगा द्वारा की जा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय द्वारा मामला संज्ञान में आने पर मामले की संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक विमल प्रसाद को अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित करने के निर्देश पर टीम क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में गिरफ्तारी टीम गठित गठित की गयी। साक्ष्य संकलन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु उनके मिलने के सम्भावित स्थानों पर दबिश एवं अथक प्रयास से दोनों व्यक्तियों को दिनॉक- 30.06.2022 गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा त्वरितगति से की गयी कार्यवाही की आस-पास के गॉव व क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है ।

Comments